बागेश्वर, जुलाई 26 -- जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही सांपों के डसने के मामले भी बढ़ गए हैं। अप्रैल से जून तक 20 से अधिक सांप के काटने के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक लाई में आठ मामले सांप के डसने के आए हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. चंद्रमोहन भैसोड़ा ने बताया की अपने आस पास साफ सफाई रखे और जमीन में न सोए। खेतों में घास काटते समय अलर्ट रहें। उन्होंने कहा की जिले में न्यूरो टॉक्सिक वाले सांप कम पाए जाते हैं, इनके काटने का असर सीधे दीमाग पर होता है। इनके काटने से अधिकतर मौत होने की संभावना होती है, जबकि जिले में सबसे अधिक हिमल्टो टॉक्सिक वाले सांप पाए जाते हैं, इसके काटने से ब्लड रक्त में असर करता है। अगर किसी को भी सांप काटता है तो तुरंत समय रहते जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचे। इससे उसकी जान बचाई जा सके। सांप के काटने पर घर पर किसी भ...