शामली, नवम्बर 19 -- शामली। जिले में डेंगू और मलेरिया का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में 17 डेंगू और 11 मलेरिया मरीजों की पुष्टि हुई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत गांव-गांव स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों की जांच, परामर्श और आवश्यकता अनुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में लगातार डेंगू व मलेरिया का मच्चर लोगों को डंक मार रहा है। जिले में इस सीजन अभी तक 17 डेंगू पॉजेटिव और 11 मरलेरिया के पॉजेटिव मरीजों को पुष्टि हो चुकी है। जिसके चलते आम जनता से लेकर चिकित्सा विभाग में भी सर्तकता बढ गई है। जिसके चलते...