रामगढ़, जनवरी 8 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि‌। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तापमान में लगातार गिरावट के साथ ही इसका सीधा असर रोज़गार पर भी साफ दिखाई देने लगा है। बड़े व्यापारियों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों तक हर वर्ग इस ठंड की मार झेल रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों को हो रही है। जिनकी आजीविका पूरी तरह दिहाड़ी काम पर निर्भर है। काम की तलाश में रोज़ शहर पहुंचने वाले मजदूरों की उम्मीदें भी ठंड की तरह ठिठुरने लगी है। जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में सुबह होते ही मजदूरों की भीड़ लग जाती है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों के आसपास सुबह छह बजे से लेकर दस बजे तक मजदूर काम की आस में खड़े रहते हैं। सिर पर टोपी, बदन पर फटे-पुराने स्वेटर और हाथों में चाय का कुल्...