चंदौली, जनवरी 5 -- पीडीडीयू नगर। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब हो गया। सोमवार को सुबह घने कोहरे के साथ हल्का कुहासा गिरने से गलन और बढ़ गई है। दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकलने से राहगीरों, कामगारों, नौकरीनपेशा वालों और यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही पछुआ हवा चलने से गलन और बढ़ गई है। जिससे बहुत जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे है। धूप नहीं निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। वही सुबह कोहरे से रेल के साथ ही सड़क मार्ग भी प्रभावित रहा। सड़को पर वहां रेंगते नजर आए। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...