गोपालगंज, मई 19 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज के किसान इस वर्ष भी नारियल की खेती करेंगे। बिहार सरकार की नारियल पौधा वितरण योजना के तहत किसानों को मात्र 21.25 रुपए प्रति पौधा कीमत पर नारियल का पौधा मिलेगा। योजना के अंतर्गत जिले में 1000 पौधों का वितरण किया जाएगा। पिछले वर्ष भी 500 पौधे लगाए थे। इस वर्ष योजना के अनुसार प्रति पौधे की कीमत 85 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें 75 प्रतिशत यानी 63.75 रुपए सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन किया जाएगा। शेष 21.25 रुपए किसानों को अदा करने होंगे। एक किसान न्यूनतम 5 और अधिकतम 712 पौधे ले सकता है। एक हेक्टेयर में 178 पौधे लगाए जा सकते हैं। किसान अपनी खाली जमीन, खेत के मेड़ या किचन गार्डन में भी नारियल का पौधा लगा सकते हैं। उद्यान विभाग के मुताबिक गोपालगंज की जलवायु नारियल की खेती के लिए अनु...