औरंगाबाद, जुलाई 19 -- जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक में निर्देश दिए। खरीफ मौसम की वर्तमान कृषि स्थिति, वर्षा की प्रगति, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 189.07 मिमी वर्षापात है जबकि सामान्य वर्षापात 324.3 मिमी निर्धारित है। अब तक 176.4 मिमी की वर्षा की कमी दर्ज की गई है। वर्षा में कमी के कारण किसानों के लिए विशेष सावधानी एवं वैकल्पिक तकनीकों का प्रयोग करना आवश्यक है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में खरीफ फसलों हेतु जिले का कुल लक्ष्य एक लाख 72 हजार हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध अब तक कुल 44245 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई कार्य संपन्न हो चुका है, जो लक्ष्य का 25.72 प्रतिशत है। खाद की उप...