रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में मनरेगा योजना का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से किया जा रहा है। मानव सृजन भी पिछले साल के अनुरूप करीब 7 हजार ज्यादा का लक्ष्य निर्धारित है। अप्रैल माह से लेकर नवंबर माह अबतक निर्धारित लक्ष्य 18 लाख 66 हजार 459 के अनुरूप 20 लाख 56 हजार 211 मानव दिवस सृजित किया गया है। जो अबतक का 110 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार यहां के मनरेगा मजदूरों को काम मिल रह है। जबकी इस साल के बजट में 25.33 लाख मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित है। इसके बावजूद जिले में अबतक 24 हजार 559 कार्य अभी भी प्रगति पर ही है। हालांकि इस आंकड़ों में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। जिसे जल्द पूरा करने की बात जिले के अधिकारियों की ओर से कही जा रही है। जिले में 2 लाख से बड़े योजना की नहीं मिल रही मंजूरी जिले के प्रखंडों में मौजूदा समय मे 2...