मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में गेहूं की बुआई लक्ष्य से काफी पीछे हैं। 21 दिसंबर बीत जाने के बाद भी लक्ष्य का सिर्फ 40 फीसदी ही गेहूं की बुआई हो सकी है। किसान हैरान-परेशान हैं। किसानों का कहना है कि एक तो बेमौसम अत्यधिक बारिश ने धान की फसल को खराब किया। इसके बाद दलहन और तिलहन फसल की बुआई भी काफी प्रभावित हुई। दिसंबर का अंतिम सप्ताह शुरू होने वाला है। मगर अबतक लक्ष्य से काफी पीछे बुआई हुई है। प्रगतिशील किसान गोपाल झा, गौरीशंकर तिवारी, सुमन शर्मा, बमबम शर्मा, कन्हैया कार्जी आदि ने बताया कि तीन-चार दिनों से धूप भी नहीं निकल रही है। किसान खेतों से नमी गायब होने के इंतजार में हैं। किसानों का कहना हैं कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ही गेहूं बुआई का आदर्श समय माना जाता है। मगर खेतों में नमी की वजह से अंतिम दिसंबर तक खेतों में ...