बागपत, जून 17 -- शासन की ट्रांसफर नीति के चलते जिले में जून माह के अंदर ट्रांसफरों की झड़ी लग गई है। अब तक दर्जनों अधिकारी इधर से उधर हो गए हैं। जिले में लंबे समय से जमे हुए अधिकतर अधिकारियों की विदाई का पत्र जारी हो चुका है। जिसके अंतर्गत 8 साल से जिले में सेवा दे रहे सहायक बचत अधिकारी विवेक वर्मा का सहारनपुर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा 8 साल के बाद मुरादाबाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी 5 साल का 5 साल बाद हाथरस, डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना को 4 साल बाद लखनऊ से अटैच, सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह 4 साल बाद ग़ाज़ियाबाद और जिला यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता 4 साल में अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ है। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव का सहारनपुर और जिला प्रोबेशन अधिकारी रहे मोहम्मद मुशफ़ेकीन का शामली ट्रांसफर किया गया है।

हिंदी हि...