रांची, नवम्बर 1 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में लंपी वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इस संक्रामक बीमारी ने जहां पशुओं को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं पशुपालकों की चिंता भी बढ़ा दी है। बीमारी से पशुओं को तेज बुखार, सूजन, भूख न लगना और शरीर पर फफोले जैसे लक्षण हो रहे हैं। कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, पशुपालन विभाग का दावा है कि जिले में टीकाकरण अभियान के चलते स्थिति पहले की तुलना में नियंत्रण में है। पशु चिकित्सकों के अनुसार लंपी वायरस के लिए अब तक कोई विशेष टीका विकसित नहीं किया गया है। कोरोना काल से ही इस बीमारी के मामले सामने आने लगे थे। चूंकि वायरस गोट पॉक्स वायरस से मिलता-जुलता है, इसलिए फिलहाल उसी वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। जिले में 2,26,200 जानवरों को लंपी वायरस का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिस...