धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता परी परवीन तीन साल की बच्ची है। छह महीने पहले वह घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने इसके पैसे में हल्का सा खरोच दिया था। स्थानीय डॉक्टर ने सिर्फ टेटवेट का इंजेक्शन लगाकर छोड़ दिया था। शनिवार की रात में बच्ची अजीबोगरीब हरकत करने लगी। परेशान परिजनों ने गिरिडीह में डॉक्टरों को दिखाया। वहां से उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। यहां बच्ची का इलाज किया गया। डॉक्टर रेबीज होने का संदेह जता रहे हैं। यह कोई एक घटना नहीं है। शहर से लेकर गांव तक हर गली-मोहल्ले में कुत्तों का आतंक है। सड़कों पर रहनेवाले कुत्ते आए दिन किसी न किसी को काटते रहते हैं। लोग हर दिन इनके खौफ में जीने को मजबूर हैं। सोमवार एआरवी सेंटर में इंजेक्शन लगवाने पहुंची निरसा निवासी 6 वर्षीय अलीशा और सरायढेला निवासी 10 वर्षीय...