आजमगढ़, जून 1 -- आजमगढ़,संवाददाता। सहायक निदेशक (सेवायोजन) राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा माह जून से अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले ब्लाकवार रोजगार मेलों के लिए रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि 11 जून का मिर्जापुर ब्लाक में,13 जून को जहानागंज, 17 जून को सठियांव, 19 जून को पल्हनी, 21 जून को रानी की सराय, 24 जून को तहबरपुर, 30 जून को राजकीय आईटीआई परिसर हर्रा की चंुगी, दो जुलाई को हरैया, चार जुलाई को बिलरियागंज, सात जुलाई को महराजगंज,17 जुलाई को अहिरौला, 30 जुलाई को राजकीय आईटीआई परिसर हर्रा की चुंगी़, छह अगस्त, 13 अगस्त, 20 अगस्त एवं 26 अगस्त को राजकीय आईटीआई परिसर हर्रा की चुंगी मे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...