बहराइच, अगस्त 19 -- बहराइच,संवाददाता। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति की शासी निकाय की बैठक की। आयुष चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों के डिजिटली डेटा सुरक्षित रखने को कहा। ताकि मरीज़ों का डिजिटल डाटा संग्रहीत करने से जहां एक ओर चिकित्सालयों के पास मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध रहेगी वहीं दूसरी ओर मरीज़ को भी अपना इलाज आगे जारी रखने में सुविधा मिलेगी। डीएम ने कहा कि आयुष चिकित्सालयों द्वारा एकत्र किया गया डाटा शोधार्थियों के लिए भी अत्यन्त उपयोगी रहेगा। डीएम ने आयुष चिकित्सकों को निर्देश दिया कि जनपद के किसी एक क्षेत्र को सेलेक्ट कर वहां पर रहने वालों में पैदा होने वाली बीमारियों इत्यादि के बारे में अध्ययन करें। हर्बल गार्डन की स्थापना संग औषधीय पौधों की पूरी लाईफ हिस्ट्री रखी जाय ताकि लोग इन पौधों के रोग में प्...