चाईबासा, नवम्बर 12 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने कोषाध्यक्ष सह बैंक समिति के संयोजक जितेंद्र मद्धेशिया के नेतृत्व में चाईबासा स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रवींद्र नवल से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान मांग की गई है कि चाईबासा समेत पूरे जिले में रेजगारी और नई करेंसी नोटों की भारी किल्लत है। इससे व्यापारी को काफी दिक्कत हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने 10 लाख रुपये के सिक्के उपलब्ध कराने की मांग की। फटे पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंक शहर के मुख्य स्थानों पर शिविर लगाए। इसमें चाईबासा चैंबर पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। मुख्य प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि फिलहाल तो बैंक के पास रेजगारी नहीं है। आने पर जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष जयप्रकाश मुंद्रा, सुनील दोदराजका,...