सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं का जोश व उत्साह ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय छह बजे तक चलती है। मतदाताओं का उत्साह ऐसा रहा कि जिले के कुल आठ विधानसभा के 312 मतदान केंद्र की अंतिम रिपोर्ट शाम 6 बजे तक भी नहीं आयी। चुकि वहां मतदाताओं की कतार लगी ही थी। मतदाताओं के जोश व उत्साह ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते ही जिले में औसतन करीब 67 प्रतिशत से अधिक मतदान किया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान दिन बढ़ने के साथ ही रफ्तार पकड़ता गया और शाम छह बजे तक जिले का औसत मतदान ने अबतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विगत दो साल 2015 में 56.03 व 2020 में 55.64 प्रतिशत को पीछे छोड़ते हुए 67 प्रतिशत से पार कर गयी। शहरों से लेकर गांवों तक मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह द...