मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर आएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने रविवार को बताया कि राहुल गांधी आगामी 27 अगस्त को दरभंगा में यात्रा पूरी कर गायघाट से जिले में प्रवेश करेंगे। इस दौरान वे गायघाट पुरानी चौकी में लोगों से संवाद करते हुए बेरुआ पहुंचेंगे। वहां से उनका काफिला जीरो माइल पहुंचेगा। यहां से मकसूदपुर, रामपुर हरि, औराई के खनुआ घाट चौक होते हुए सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में यात्रा प्रवेश करेगी। वहां से यात्रा डुमरा हवाई अड्डा पहुंचेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...