सीवान, मार्च 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आधार सीडिंग में लाभुकों की दिलचस्पी अच्छी दिख रही है। वहीं ई-केवाईसी के प्रति काफी सुस्ती देखने को मिल रही है। क्योंकि, जिले में 99.35 प्रतिशत अब तक कुल लाभुकों ने आधार सीडिंग करा ली है। जबकि 71.63 प्रतिशत ही लाभुक अब तक ई-केवाईसी करा पाए हैं। लेकिन आधार सीडिंग करा लेने से ही काम नहीं चलने वाला है। जब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया लाभुक पूरी नहीं कर लेते हैं। तब तक उनके नाम राशन कार्ड से कटने की डर समाप्त नहीं होने वाला है। गौर करने वाली बात है कि जिले में जहां सात लाख से अधिक लाभुक ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते राशन योजना की सुविधा से वंचित हो सकते हैं। वहीं 17 हजार 339 लाभुक आधार सीडिंग अभी तक नहीं कराने के चलते नाम कटने के दौर में हैं। इसके लिए सरकार ने 31 मार्च तक ही समय निर्धारित कि...