कोडरमा, मई 26 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में लाल, पीला और हरा कार्ड नहीं बनने से गरीबों की परेशानी बढ़ गई है। जिले में राशन कार्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने और सरकार द्वारा अतिरिक्त आवंटन नहीं मिलने के कारण राशन कार्ड बनना बंद हो गया है। हाल यह है कि ऐसे हजारों आवेदन अभी लंबित हैं। नए कार्ड बनाने और बने हुए कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़वाने के लिए लोग जिला आपूर्ति कार्यालय और प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जिले में ग्रीन कार्ड में अतिरिक्त सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए 46577 मामले लंबित हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 18, 990 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में 13491 मामले लंबित हैं। आपूर्ति विभाग से स्वीकृत किए गए 14096 मामले भी अभी पेंडिंग में पड़े हैं। वही ग्रीन कार्ड बनाने के लिए ...