पूर्णिया, अप्रैल 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा, शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम कुन्दन कुमार एवं एसपी कार्तिकेय शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। किसी घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष में तुरंत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि समय रहते घटना पर नियंत्रण किया जा सके। संबंधित वाहन गश्ती सायरन बजाकर लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही पैदल गश्ती भी अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के जुलूस नहीं निकलने दें, वाहनों की सघन जांच करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया जा...