छपरा, नवम्बर 21 -- सीनियर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश छपरा/ नगरा, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले में अब सभी थानों में रात्रि चौकीदार परेड शुरू किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर शुक्रवार को खैरा थाना परिसर में रात्रि चौकीदारी परेड का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी चौकीदारों और होमगार्ड जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शराब और बालू के अवैध व्यापार में किसी भी स्तर पर उनकी संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जातीय व साम्प्रदायिक तनाव से जुड़े मामलों पर सतर्क रहने और स...