गया, अगस्त 16 -- जिले में राजस्व महाअभियान शुरू, 20 सितंबर तक चलेगा घर घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन पपत्र उपलब्ध करा रही टीम किसी भी प्रकार के सुधार के लिए दफ्तरों का चक्कर ना लगाना पड़े - सुधार गया जी, प्रधान संवाददाता जमीन के कागजात में गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने के लिए जिले में राजस्व महाअभियान की शुरुआत कर दी गई है। 16 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें जमाबंदियों को अपडेट किया जा रहा है। अभियान की जानकारी देते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि रैयत तक पहुंचकर जमीन के अभिलेखों को दुरुस्त करना इसका उद्देश्य है जिससे भविष्य में कोई विवाद न हो। उन्होंने बताया कि राजस्व टीम घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा रही है। आवश्यक होने पर नाम, पिता का नाम, खातो-खेसरा, रकबा, लगान आदि में त्...