मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2025 में 19 सितंबर तक 165 शिविरों में 5 लाख 8 हजार 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें जमाबंदी में सुधार के लिए सर्वाधिक आवेदन 3 लाख 50 हजार 2 आवेदन आए। यह अभियान 16 अगस्त से शुरू शनिवार 20 सितंबर को संपन्न हो गया। इसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों की त्रुटियों में सुधार करना है। अभियान के मुख्य उद्देश्य, भूमि रिकॉर्ड (जमाबंदी) में त्रुटियों को ठीक करना, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, और उत्तराधिकार व बंटवारा संबंधी नामांतरण के मामलों का समाधान करना। 20 सितंबर 2025 तक चलाए गए अभियान के तहत जो आवेदन प्राप्त हुआ है। उसके निष्पादन का कार्य 21 सितंबर से शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत पूरे जिले के 9 प्रखंडों में 165 शिविर लगाए गए। सर...