गया, दिसम्बर 24 -- गया जिले में रबी फसल का डिजिटल क्रॉप सर्वे होना है। इसके लिए कृषि विभाग और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं। डिजिटल क्रॉप सर्वे का सफल संचालन के लिए कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत मोबाइल ऐप के माध्यम से खेत की जियो-टैगिंग के साथ फोटो लेकर फसल की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ, बीमा और एमएसपी सही समय पर मिल सके और फसल प्रबंधन में पारदर्शिता लायी जा सके। साथ ही यह भी आकलन किया जाना है कि कितनी भूमि पर किस किस्म की फसल उपजाई जा रही है। डिजिटल क्रॉप सर्वे और उसका कार्य जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के...