गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस के 25वें रजत जयंती समारोह पर जिलेभर में ग्रामीण आवास योजना दिवस का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यक्रम गुमला प्रखंड के असनी पंचायत में आयोजित हुआ। जिसमें डीडीसी दिलेश्वर महतो और राज्य से नामित नोडल पदाधिकारी लखन लाल महतो उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीण आवास योजना के तहत 25 लाभुकों का गृह प्रवेश पारंपरिक विधि-विधान से कराया। इसी क्रम में नावाडीह पंचायत में भी 10 लाभुकों का गृह प्रवेश हुआ। जिले के सभी 12 प्रखंडों इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें 753 लाभुकों का गृह प्रवेश और 260 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रमों के दौरान संकल्प सभा के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और समृद्ध ग्राम निर्माण का संकल्प ...