पीलीभीत, जुलाई 6 -- जिले भर में रंज ओ गम के साथ मोहर्रम के जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल ताजिये देखने के लिए सड़कों पर अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही। जुलूस में शामिल हुसैनी अखाड़ा के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। ताजियेदारों के लिए अनेक स्थानों पर चाय, नाश्ता के लंगर तकसीम किए गए। मोहर्रम के जुलूसों में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रही। देर शाम करबला में पूरी अकीदत के साथ ताजिये दफनाए गए। रविवार को दोपहर शहर में बेलों वाले चौराहा से मोहर्रम का जुलूस ताजियों के साथ शुरू हुआ। कमल्ले चौराहा, चौक बाजार, ड्रमंडगंज चौराहा जेपी रोड, बरेली गेट, लकड़ी मंडी, रोडवेज बस स्टेशन, ईदगाह क्रासिंग से होते हुए देर शाम करबला पहुंचा। उधर, गौहनिया व चिड़ियादाह के ताजियों का जुलूस टनकपुर हाईवे होते हुए छतरी चौराहा, उपाधि कालेज चौराहा, नौगवां चौराहा से ई...