सीवान, अगस्त 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लगातार बारिश और धान की रोपनी समाप्त हो जाने के बाद से यूरिया की मांग बढ़ गई है। किसान धान की फसल में यूरिया का छिड़कांव कर रहे हैं। इधर जिले में यूरिया की किल्लत न हो इसको लेकर कृषि विभाग पहले से ही अलर्ट मोड में आ गया है। ताकि जिले में यूरिया की उपलब्धता में कमी नहीं आए। साथ ही कालाबाजारी न हो। इसके लिए कृषि विभाग अभी से ही कमर कस लिया है। लगातार खाद दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। ताकि किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो जाए। बताते चलें की यूरिया की कालाबजारी रोकने के लिए जिले में दो छापामारी दल का गठन किया गया है। छापेमारी दल उर्वरक विक्रेताओं के यहां जांच शुरू कर दिया है। जिले में अब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को स्पष्टीकरण किया गया है। वहीं एक दुकान का लाइसेंस निलंबित करने...