रामगढ़, सितम्बर 24 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। जिले में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है। खरीफ फसल लगा कर बैठे किसानों के सामने अब खेतों में खाद डालने की समस्या है। किसान दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं यूरिया के लिए लेकिन उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा। वहीं दुकानदारों का कहना है कि सरकारी गोदामों से खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है, किसानों का आरोप है कि खुले बाजार में यूरिया की कालाबजारी की जा रही है। तय कीमत 266 की जगह 450 स 500 रुपये तक बेची जा रही है। इससे गरीब और सीमांत किसान बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। धान की फसल में इस समय टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया बहुत जरूरी होता है। यदि समय पर खाद नहीं मिली तो फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और लागत भी निकलना मुश्किल हो जाएगा। इस साल जिले में अप्रैल से लेकर 5100 टन यूरिया देने का लक्ष्य था। लेकिन यूरि...