बलरामपुर, अगस्त 5 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर मंगलवार को सदर विधायक पल्टू राम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करने की बात कही है। मंगलवार को सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम पवन अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने जिले में यूरिया खाद की कमी से की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि जिले में इस समय धान, गन्ना आदि फसलों में उर्वरक डालने का समय है। लेकिन जिले भर में सहकारी समितियों एवं उर्वरक विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति न होने के कारण किसान परेशान है। इससे न...