गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। माध्यमिक बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर अत्याधिक भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाले परीक्षा को नौ मार्च को कराने का फैसला लिया गया है। वही, अन्य जिलों में परीक्षा 24 फरवरी को शुरू होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर डॉ. अमरकांत सिंह ने केंद्र संस्थापकों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत कराया की सोशल मीडिया पर परीक्षा तिथि के संशोधन से संबंधित पत्र केवल प्रयागराज के लिए है। किसी भी रूप में गोरखपुर के लोग भ्रमित ना हो। जिले में 24 फरवरी को ही परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...