शामली, नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगमी बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो जाने के बाद बोर्ड विभाग एवं जिला प्रशासन परीक्षाकेंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया में जटा है। यूपी बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षाकेंद्रों के निर्धारण के लिए तहसील स्तरीय समितियों द्वारा किया गया सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है। यूपी बोर्ड के पोर्टल पर जिले के सभी 116 विद्यालयों का ब्यौरे की फीडिंग कर दी गयी है। अब दिसंबर के प्रथम सप्ताह प्रस्तावित परीक्षाकेंद्रों की सूची बोर्ड जारी करेगा। इन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां मांगने एवं उसके निस्तारण के बाद जनपदीय समिति इन केंद्रों को अंतिम रूप देगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इससे पूर्व प्रयोगात्मक प...