गुमला, अक्टूबर 27 -- गुमला, संवाददाता। समग्र शिक्षा अंतर्गत राज्य सरकार की यूनिफार्म डीबीटी योजना में गुमला जिले में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। अब तक कुल 96,827 लाभार्थी बच्चों में से 53,438 बच्चों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक यूनिफार्म राशि ट्रांसफर कर दी गई है। कक्षा प्रथम से पांचवीं के लिए प्रत्येक छात्र को छह सौ और कक्षा छह से आठवीं के लिए 760 की वार्षिक राशि दी जाती है। इस बाबत डीएसई नूर आलम खां ने बताया कि दूसरे चरण में 24,487 बच्चों के बैंक विवरण पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं और राज्य स्तर से राशि स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही बच्चों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जाएगी। वर्तमान में शेष 18,902 बच्चों के बैंक विवरण प्राथमिकता के साथ स्कूलों से एकत्रित किए जा रहे हैं। सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया है ...