सीवान, जून 17 -- सीवान, हिप्र। जिले में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके साथ ही दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी। इससे शहर में सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच गया था, जिससे लोग बेहाल थे। इसी बीच बारिश ने लोगों को इस झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत दी है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगे बारिश की संभावना बनी रहेगी। उत्तर बिहार में ठनका, बिजली चमकने, तेज हवा चलने और बारिश का पूर्वनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...