रामगढ़, दिसम्बर 20 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। ठंड बढ़ने के दौरान अस्पतालों में वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, अस्थमा और बीपी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टर भी मान रहे हैं कि इस तरह के मरीजों के बढ़ने का कारण सिर्फ मौसम में आई तब्दीली है। जिस कारण इन मरीजों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ी रही है। साथ ही इस बदलते मौसम के कारण आज करीब सभी के घरों में कोई न कोई मरीज हैं जो इस तरह के बीमारी से पीड़ित हैं। इस वजह से निजी व सरकारी दोनो अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। -इलाज कराने पहुंचे 212 में 52 मरीज सिर्फ वाइरल फीवर और सर्दी खांसी के जिले के छत्तरमाण्डू स्थित सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 2 सौ तक मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इन दिनों सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है...