पीलीभीत, जुलाई 5 -- तराई के पीलीभीत जिले में परंपरागत खेतीबाड़ी से हटकर मोती की खेती की जाएगी। इसके लिए मोती की खेती करने को नौ किसानों को चिह्नित कर लिया है। इन किसानों को खेती करने को पूरा सहयोग दिया जाएगा। मोती की खेती करने वाले किसानों की आय तीन गुना बढ़ जाएगी। उन्हें घाटे की खेती से निजात मिल सकेगी। जनपद के किसानों को मोती की खेती करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया, जिसमें उन्हें बारीकियां समझाई गई। विकास भवन के गोमती सभागार में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में खेत तालाब योजना के तहत मोती की खेती के संबंध में प्रशिक्ष्ण आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी गई। मणि एग्रो हब कंपनी लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.अयूब हुसैन ने मोती की खेती के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मोती ...