बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में धान की कटाई शुरू हो जाती है। लेकिन मोंथा तूफान के असर ने यहां धनकटनी का रास्ता रोक दिया है। क्षेत्र में मंगलवार की रात से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। अचानक मौसम के बदले मिजाज ने अन्नदाताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। खेत में पककर तैयार धान की फसल भिंग गयी है। जिससे यहां धनकटनी की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है। चिंता यह भी कि अगर तेज बारिश होती है तो रबी की बुवाई भी प्रभावित हो जाएगी। हालांकि, इस बारिश से सब्जी की फसलों को फायदा हुआ है। फिलवक्त क्षेत्र में मसूर, चना, मटर, राई-सरसों व अन्य दलहन व तेलहनी फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही किसान धान की कटाई में भी जुट रहे हैं। ताकी समय से गेहूं के बीज खतों में डाले जा सके। लेकिन मौसम के क...