सीवान, फरवरी 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 58146 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें छात्रों की संख्या 28401 व छात्राओं की संख्या 29745 है। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर चप्पल पहनकर आएंगे। जूता-मोजा पहनकर आने पर प्रतिबंध है। जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में 17 से 25 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी।जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्ष...