औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। सभी केंद्रों पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 268 इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में आयोजित होगी। इसमें मैट्रिक के 38718 और इंटर के 32252 सहित कुल 71270 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड ने सभी प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक बनाया है और परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित रहने या फेल होने पर छात्रों को फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9:30 से 12:45 बजे तक...