कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में मैट्रिक और इंटर 2026 की तैयारी बुधवार से नई रफ्तार पकड़ चुकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित सेंटअप जांच परीक्षा बुधवार से जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में शुरू हो गई, जिसमें करीब 53 हजार परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहे हैं। पहले ही दिन 12वीं विज्ञान के छात्रों ने फिजिक्स, जबकि कला संकाय के परीक्षार्थियों ने मनोविज्ञान की परीक्षा दी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह परीक्षा उसी सख्ती और पारदर्शिता से ली जाएगी, जैसी बोर्ड परीक्षा में होती है। जिले के 259 हाई स्कूलों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 19 से 29 नवंबर तक सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार सेंटअप में 41,622 विद्यार्थी मैट...