खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जल्द ही खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, पीएचसी और सदर अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं को और सुंदर, सुलभ एवं आधुनिक बनाया जाएगा। यह बातें रविवार को नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने शहर के गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन में एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, प्रत्येक कार्यकर्ता और मतदाता के विश्वास की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों को आपने मजबूत किया है। मैं पूरे क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर शत-प्रतिशत खड़ा उतरने का संकल्प दोहराता हंू। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी ठेस नहीं लगने देंगे।...