बागेश्वर, सितम्बर 24 -- जिले में बर्ल्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद बाहरी जिलों से मुर्गियों ओर अंडों के लाने व ले जाने पर रोक लगी थी। यह कुछ शर्तों के साथ हटा दी है। कौसानी के सैली गांव के दस किमी परिधि में यह रोक जारी रहेगी। मालूम हो कि कौसाली के सैली गांव में मुर्गियों में एवियन इन्फ्लूइंजा के लक्षण मिले थे। इसके बाद प्रशासन ने 15 अगस्त को इसके दस किमी तक के एरिया को संवेदनशील घोषित किया था। साथ ही जिले में बाहरी क्षेत्र से मुर्गियों के लाने और ले जाने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा पशुपालन विभाग पोल्ट्री फार्म में पूरी तरह नजर बनाए हुए था। रोग के रोकथाम के लिए टीम भी गठित की थी। टीम को मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा तैयार एक्शन प्लान भी दिए गए। टीम ने संक्रमित क्षेत्र तथा निगरानी क्षेत्र में नियमित कार्रवाई की गई। फिलहाल ज...