गोपालगंज, सितम्बर 10 -- अगले सप्ताह में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं गोपालगंज जिले का दौरा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थल चयन करने में जुटा जिले का प्रशासनिक महकमा गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले सप्ताह में गोपालगंज जिले का दौरा कर सकते हैं। इसकी सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थल चयन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के दौरे के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिलेवासियों को कई सौगातें देंगे। इसके अलावा उनका संवाद और सभा कार्यक्रम भी होगा। वैसे वे किस तिथि को और कहां आएंगे, यह अभी तय नहीं है। जबकि, प्रशासनिक स्तर पर विकास व लाभुक योजनाओं से ...