रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को जिले में माहौल खराब करने वालों असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्षों को क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्षों से जिले की शांति व्यवस्था में खलल डालने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने यातायात पुलिस से बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रेट्रो साइलेंसर, काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को कहा है। इस दौरान एस...