कटिहार, सितम्बर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया। जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में हुई तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि, शहर की सड़कों और ग्रामीण इलाकों में जलजमाव ने राहगीरों को परेशानी में डाल दिया। दोपहर एक बजे से कोलासी, दिघरी, कोढ़ा, डूमर, समेली और फलका में करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। वहीं शहरी क्षेत्र में दो बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही। 80-90 फ़ीसदी बादलों का डेरा मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों तक जिले में हल्की से मध्यम और कई जगहों पर तेज बारिश के आसार बने रहेंगे। आसमान में लगातार 80 से 90 फ़ीसदी बादल छाए रहेंगे और पुरवा हवा की रफ्तार 4 से 10 किलोमीटर प्रति घ...