खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में शनिवार को दूसरे दिन माध्यमिक व इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा स्वच्छ वातावरण में ली गई। दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित तीन केन्द्रों पर हुई माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कुल 402 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं शहर स्थित दो केन्द्रों पर हुई इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में भी कुल 228 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा बापू मिडिल स्कूल बलुवाही, उत्क्रमित हाईस्कूल सन्हौली व उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल चन्द्रनगर में ली जा रही है। जो आगामी सात मई तक चलेगी। वहीं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शहर स्थित एसआर इंटर स्कूल व जेएनकेटी इंटर स्कूल केन्द्र...