सराईकेला, फरवरी 8 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), परीक्षा 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो तथा सभी बीईईओ उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद्,रांची के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च तक प्रथम पाली (सुबह 09.45 बजे से 01.00 बजे दोपहर तक) में तथा इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा इसी दिन द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से ...