मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति मात्र 64 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सुपरवाइजरों और बीएलओ की कार्य सक्रियता को बढ़ाते हुए 15 नवम्बर तक वितरण स्तर तक सभी शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बीएलओ से घर-घर मतदाओं को फार्म वितरण कराए। इस कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा ...