गया, जून 27 -- जिले में पीडीएस अनाज का उठाव व वितरण का निर्देश प्रशासन ने दिया है। लेकिन, ट्रांसपोर्टर संवेदकों को करीब सात महीने से बकाया भाड़ा भुगतान नहीं होने की स्थिति में अनाज का उठाव प्रभावित हो रहा है। डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदको द्वारा प्रखंड के गोदामो से अनाज का उठाव कर संबंधित पीडीएस दुकानों तक पहुंचने का काम लिया जाता है। लेकिन, अगस्त महीने का अब तक पीडीएस दुकानों में मात्र 21 फीसदी ही अनाज पहुंच पाया है। जबकि अगस्त महीने का अनाज लाभुकों के बीच वितरण के लिए अब तक शत प्रतिशत अनाज का उठाकर दुकानों तक पहुंचा दिया जाना था। इसी तरह मुख्य ट्रांसपोर्टर संवेदको द्वारा इस समय तक अगस्त महीने का शत-प्रतिशत अनाज का उठाव हो जाता था। लेकिन अभी तक मुख्य ट्रांसपोर्टर के माध्यम से किसी प्रकार 50 फीसदी ही गेंहू का उठाव कराया जा सका है। चावल का ...