लखीसराय, सितम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कालाजार एक संक्रामक बीमारी है, इसके उन्मूलन के लिए सरकार हर -स्तर पर प्रयासरत है। इसका असर लखीसराय जिले में भी दिखाई पड़ रह है। इस संक्रामक बीमारी से उन्मूलन के ओर जिला अग्रसर हो रहा है। इसी का परिणाम है कि जिले में अभी कालाजार के मरीजों की संख्या एक है। इस बात की जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पधिकारी डॉ राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हम कालाजार उन्मूलन की ओर अग्रसर तो हैं। यह अच्छी बात है, पर इसका मतलब ये नहीं है कि समुदाय के लोग इस बीमारी के प्रति पूरी तरह लापरवाह हो जाएं। इसका जीवंत उदाहरण है कोविड -19, जब हम इस बीमारी से उबरने लगे थे तो थोडा लापरवाह हो गए थे, ये सोचकर कि अब ये बीमारी नहीं होगी। पर इस गलती के कारण ये बीमारी दूसरी बार पहले से अधिक हानि पहुंचाई। पर जब फि...