अररिया, जनवरी 30 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से एमसीपी यानी मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्क्शन कार्ड को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार शाम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमसीपी कार्ड के सही उपयोग व इसके महत्व की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते हुए सिविल सर्जन केके कश्यप, डीआईओ डॉ मोईज सहित अन्य अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण पहलूओं से अवगत कराया। मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह ने संबंधित मामले को लेकर विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंड बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई, बीएचएम, आशा...