बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम पर आधारित एक महत्वपूर्ण एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. अशोक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं परिणाममुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई। पीएमएसएमए कार्यक्रम गर्भवती माताओं को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराने में अत्यंत प्रभावी साबित हुआ है। जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए इस कार्यक्रम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिविल सर्जन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सूचकां...